NDA का में शामिल होने के बाद से ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमलावर हैं। NDA की मीटिंग के बाद से उनके तेवर और तल्ख़ हो गए हैं। वही नीतीश कुमार भी बिना नाम लिए उनपर जमकर पलवार कर रहे हैं। बीते दिन को ही नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में जीतन राम मांझी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि कुछ ऐसे लोग हमारे साथ थे जो हमारी बातों को इधर-उधर करते इसलिए हमने उन्हें पहले ही छोड़ दिया। इसके जवाब में जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर खुद का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, महंगाई और मणिपुर के मुद्दे पर हंगामे के आसार
“सत्ता के लोभी हैं नीतीश”
जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगते हुए कहा कि नीतीश ने मझे कच्चा चारा समझकर सीएम बनाया था। उन्होंने सोचा था कि वो जैसा कहेंगे वैसा होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं तो उन्होंने मुझसे इस्तीफा ले लिया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी भी इधर की बात उधर नहीं की। जब उनपर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने दबाव बनाया गया तब उन्होंने मुझे कच्चा चारा समझकर सीएम बनाया था। उन्हें लगा कि वो जैसा कहेंगे मैं वैसा ही करूँगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नीतीश कुमार बस सत्ता के लोभी हैं।
जब हम उनकी सरकार में साथ थे और किसी समस्या को लेकर उनसे मिलना चाहते थे तो वो मिलते नहीं थे। विजय चौधरी से मिलाने का आदेश दिया जाता था। दूसरी तरफ देश के प्रधानमंत्री होने के बाद भी नरेंद्र मोदी लोगों से डायरेक्ट मिलते हैं