लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तैयारी बहुत पहले से हो चुकी है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए नीतीश हर स्तर पर कोशिश कर रहे है। विपक्षी दलों की बैठक से लेकर जमीनी स्तर पर अपने नेताओं से मुलाकात करके फिडबैक लेना। इसके अलावा अब नीतीश कुमार ने पार्टी के पूर्व सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों से मिलने का निर्णय लिया है। मुलाकात का सिलसिला रविवार से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार इन नेताओं से मिलकर उनसे जानने की कोशिश करेंगे कि राजनीतिक माहौल कैसा है। जदयू के संगठन की सक्रियता कैसी है। साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों के बारे में लोगों का क्या कुछ विचार है इस पर सीएम नीतीश कुमार अपने पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे। बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार पार्टी के सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधायक से मिल चुके हैं। सीएम की यह मुलाकात वन टू वन रही है।