बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार अपने मिशन विपक्षी एकजुटता को सफल बनाने में लगे हुए हैं। वो एक के बाद एक विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उनकी मुलाकात का बस एक ही मकसद है किसी तरह से अलग-अलग राज्य के भाजपा के विरोधी दलों को एक मंच पर लाया जा सके। ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के विजयी रथ को रोका जा सके। इस क्रम में अब नीतीश कुमार उड़ीसा और झारखंड के दौरे पर जाने वाले हैं। जहां वो उन राज्यों के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।
नवीन पटनायक और हेमंत सोरेन से होगी मुलाकत
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 मई को ओडिसा जा सकते हैं। जहां उनकी मुलाकात उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से होगी। इसके बाद वो झारखंड जाकर वहां के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलेंगे। बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम केजरीवाल और फिर वाम दलों के नेता सीताराम येचुरी और डी राजा सहित कई अन्य विपक्षी दल के नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं। इनसभी से मुलाकात का कारण भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करना है।