राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक बयान बिहार की राजनीति में बहस का विषय बन गया है। लालू यादव ने जेल में रहते हुए सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं से फोन पर बात करते थे ये खुद उन्होंने स्वीकार किया है। खुले मंच से लालू यादव ने ये बात कही है। जिसके बाद से विपक्ष के नेता उनपर हमलावर है। विपक्ष द्वारा लगातार ये कहा जा रहा है कि लालू यादव जेल में भी अय्याशी करते थे। वही जदयू नेताओं को भी जवाब देते नहीं बन रहा है। यही कारण है कि आज जब जदयू नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी से जब सवाल किया गया तो उन्होंने लालू यादव के याददाश्त पर ही सवाल खड़ा कर दिया।
‘लालू की जुबान फिसल गई होगी’
दरअसल लालू यादव के बयान पर आज पत्रकारों ने मंत्री अशोक चौधरी से प्रतिक्रिया माँगा। जवाब देते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव का स्लिप ऑफ टंग हो गया होगा। उनकी उम्र हो गयी है, यादाश्त कमजोर हो गयी है। इसलिए जुबान फिसल गयी होगी। जेल में कोई किसी से कॉल पर बात थोड़ी कर सकता है।
इस बयान पर हुआ बवाल
बता दें कि गुरुवार को लालू यादव, कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह में शामिल हुए थे। जहाँ संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह की तरफ इशारा किया। लालू यादव ने कहा कि “मैंने अखिलेश सिंह को सांसद बनाया। रांची की जेल में रहने के दौरान अखिलेश मुझसे मिलने आया था। मैंने दूसरे ही दिन उसे एमपी बना दिया। लालू यादव ने कहा-मैंने उस समय सोनिया गांधी को फोन किया। कांग्रेस के नेता अहमद पटेल को फोन किया। कहा कि आप अखिलेश सिंह को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस का उम्मीदवार बनाइए। हम उसका समर्थन करेंगे। मेरे कहने पर कांग्रेस ने अखिलेश सिंह को उम्मीदवार बनाया और हमने समर्थन कर उसे राज्यसभा भेज दिया।”