बिहार जातीय गणना के आंकड़े जारी होने के बाद से सीएम नीतीश कुमार के समर्थकों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। हालांकि नीतीश कुमार के विरोधी आंकड़े पर सवाल खड़ा कर रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी जातीय गणना के बाद नीतीश कुमार का कद बढ़ा हुआ माना जा रहा है। क्योंकि जातीय गणना का मुद्दा क्षेत्रीय न होकर राष्ट्रीय बनता जा रहा है। कांग्रेस ने भी जिस राज्य में उसकी सरकार है वहां जातीय गणना करने की घोषणा की है। नीतीश कुमार की पहल को देश भर में चलाये जाने की मांग भी उनके समर्थक कर रहे हैं। इनसब के बीच जदयू के एक नेता ने नीतीश कुमार की तुलना महात्मा गांधी से कर डाली है। उन्होंने नीतीश कुमार को देश का दूसरा गांधी बताया है।
जगह-जगह लगे पोस्टर
दरअसल राजधानी पटना की सड़कों के किनारे जगह-जगह पोस्टर लगवाए गए हैं। ये पोस्टर जदयू के महासचिव छोटू सिंह ने लगवाया है। पोस्टर पर नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर है और लिखा है गांधी जी की कर्मभूमि पर समानता का पाठ पढ़ाने वाले देश के दूसरे गांधी नीतीश कुमार का पाटलिपुत्र की पावन धरती पर अभिनंदन।