नए साल के अवसर पर नीतीश सरकार की ओर से गोपालगंज वासियों को एक बड़ी खुशखबरी दी गई है। सरकार ने जिले में 500 किलोमीटर से अधिक लंबी ग्रामीण सड़कों का निर्माण करने का फैसला किया है। इसके लिए करीब 2 अरब की राशि खर्च की जायेगी। इस राशि को मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत दिया जायेगा। अनुमान है कि सड़क निर्माण बाद 5 लाख से अधिक लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश सरकार ने गोपालगंज के ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ने का फैसला लिया है।सरकार का मानना है कि इससे जिले में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत चयनित की गई सभी सड़कों की लंबाई एक से पांच किलोमीटर है। इनमें कई सड़कें ऐसी भी हैं, जो ग्रामीण इलाकों को मुख्य सड़क से जोड़तीं हैं।
वहीं, ग्रामीण विकास विभाग ने बताया कि जिले के सभी 14 प्रखंडों में 200 से अधिक ग्रामीण सड़कों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने तैयारी प्रारंभ कर दिया है। विभाग के स्तर पर इस साल बनने वाली सड़कों की सूची तैयार करने का कार्य पूर्ण कर लिया है। सड़कों के निर्माण से पांच लाख की आबादी को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इस पर करीब दो अरब की राशि खर्च की जाएगी।