पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड से चार महीने पहले एक बच्चा लापता हुआ। उस बच्चे का आज तक पता नहीं चल पाया है। इस बात से गुस्सा परिवारजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे परिवार के लोगों का कहना है कि 4 महीना से प्रशासन की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। हमारे बच्चे को ढूंढा नहीं जा रहा है। जिन लोगों का नाम दिया गया है, अभी तक उन लोगों से पूछताछ या फिर उनकी गिरफ्तारी तक नहीं हुई है।
पुलिस इंस्पेक्टर की छत से गिरकर मौ’त, सुसाइड या हादसा? जांच शुरू
थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग
भूतनाथ मोड़ पर स्थानीय लोग और परिवार के लोगों ने सड़क जाम कर अगमकुआं थाना प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए लोग अविलंब अगमकुआं थाना प्रभारी को निलंबित करने और वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर आने की मांग कर रहे हैं। लागों का कहना है कि वरीय अधिकारी थाना प्रभारी पर कार्रवाई करें और हमारे बच्चे को बरामद करें तभी हम लोग सड़क जाम हटाएंगे, नहीं तो हम लोग आंदोलन करते रहेंगे।