बेगूसराय (Begusarai) जिले के बरौनी स्थित पेप्सी बॉटलिंग प्लांट का आज उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया। यह प्लांट उत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट होगा। इसमें पेप्सी, मिरिंडा, माउंटेन ड्यू, ट्रॉपिकाना, स्लाइस आदि ब्रांड्स का उत्पादन किया जाएगा। प्रदेश के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बरौनी का बॉटलिंग प्लांट प्रदेश के उद्योग की मिसाल पेश करेगा। इसका निर्माण 550 एकड़ में किया गया है। वरुण बेवरेस की औद्योगिक इकाइ का पहले चरण का काम पूरा चुका है।
पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट
शाहनवाज हुसैन ने बताया कि पेप्सी का बॉटलिंग प्लांट पूर्वोत्तर भारत का सबसे बड़ा प्लांट है। अहम बात है कि इसके लिए जमीन आवंटन से लेकर प्लांट निर्माण तक का काम सिर्फ 11 महीने में पूरा हुआ है। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पेप्सी के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ बिहार के उद्योग क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ने का मिसाल पेश करता हैं। वहीं शाहनवाज हुसैन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कुल 550 करोड़ की वरुण बेवरेजेज की औद्योगिक इकाई का पहले चरण का काम पूरा हो गया है।