RANCHI: झारखण्ड और बिहार के कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा को इलाज के लिए हजारीबाग से रिम्स लाया गया है। पिछले तीन दशक से आतंक का पर्याय बन चुके व हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे गैंगस्टर अनिल शर्मा को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया है। हजारीबाग जेपी कारा में बुधवार की सुबह चार बजे सीने में दर्द हुआ था। कारा चिकित्सकों ने जांच के बाद हार्ट अटैक की आशंका को देखते हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वहां के कैदी वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। इस बीच बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से उसे रिम्स रेफर कर दिया है। रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ मृणाल गैंगस्टर अनिल शर्मा का ईलाज कर रहे हैं।
रिम्स से हो गया था फरार
बता दें अपराधी भोमा सिंह की रांची सेंट्रल जेल के अंदर हत्या कर देने के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहा अनिल शर्मा पुलिस सुरक्षा में रिम्स से फरार हो गया था। उस समय अनिल शर्मा को प्रोडक्शन वारंट पर हाजीपुर जेल से रांची सेंट्रल जेल 24 फरवरी 2008 को लाया गया था। रीढ़ में दर्द और चक्कर आने की शिकायत पर मेडिकल बोर्ड की सलाह पर अनिल शर्मा को 10 मई 2008 को रिम्स में भर्ती किया गया था। अनिल शर्मा की सुरक्षा के लिए हवलदार को तैनात किया गया था।
3 लोगों के साथ भागा था
अनिल शर्मा को डाॅ. सीबी सहाय की यूनिट में भर्ती कराया गया था। रिम्स अधीक्षक ने अनिल शर्मा को कमरा नंबर 22 आवंटित किया था। अनिल शर्मा से लोगों का मिलना-जुलना जारी था। 23 मई की रात अनिल शर्मा अपने सहयोगी कारू सिंह, सुनील शर्मा और कन्हाई सिंह की मदद से रिम्स से फरार हो गया था। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी काफी विलंब से उसके भाग जाने की सूचना बरियातू थाने में दी थी।