बिहार का कुख्यात अपराधी विकास झा उर्फ कालिया को दिल्ली के तिहाड़ जेल से बिहार वापस लाया गया है। शुक्रवार की रात को भारी सुरक्षा के उसे सीतामढ़ी लाया गया। आज शिवहर कोर्ट में उसको पेश किया जाएगा। उसे 15 दिनों के प्रोडक्शन वारंट पर सीतामढ़ी लाया गया है। बीते रात को उसे सीतामढ़ी जेल ही बंद रखा गया था।
बिहार में आसमान से बरस रहा आग, पटना के DM ने स्कूलों को बंद रखने का दिया निर्देश
शिवहर कोर्ट में होगी पेशी
बता दें कि कुख्यात अपराधी विकास झा उर्फ कालिया दरभंगा के रहने वाले डबल इंजीनियर मर्डर केस मामले में सजा काट रहा है। उसका आतंक इतना ज्यादा है कि तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए उसने शिवहर विधानसभा से विधायक प्रत्याशी नारायण सिंह की हत्या करवा दी है। ऐसा कहा जाता है कि अपने नजदीकी संतोष झा की हत्या का बदला लेने के लिए उसने नरायण सिंह की हत्या करवाई थी। उसके पास से एके56 बरामदगी तथा अवधेश झा की हत्या की हत्या मामले में उसे आज शिवहर कोर्ट में पेश होना है।
गैंगस्टर संतोष झा की हत्या का ले रहा बदला
दरअसल गैंगस्टर संतोष झा की सीतामढ़ी कोर्ट में गोलियों से भुनकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद बदला लेने के लिए विकास झा उर्फ कालिया ने कई लोगों की हत्या करवाई है। हैरानी की बात ये है कि सारी हत्या की घटना को उसने तिहाड़ जेल में बंद रहते हुए अंजाम दिया है। हत्या की जिम्मेवारी खुद कालिया ने ली है। शुक्रवार की शाम विकास झा उर्फ कालिया को एसटीएफ की टीम ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंची थी।