RANCHI : लैंड स्कैम के आरोपी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को रिमांड पर लेकर ईडी फिर पूछताछ करेगी। कोर्ट ने सोमवार को इसकी इजाजत दे दी है। रांची पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में ईडी की ओर से आवेदन दाखिल कर 5 दिनों की रिमांड मांगी। जिसका विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने विरोध किया। लेकिन ईडी के विशेष लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि लैंड स्कैम में विष्णु अग्रवाल भी शामिल हैं और उनसे पूछताछ में कई अहम् खुलासे हो सकते है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने 4 दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी है।