BOKARO: चास थाना क्षेत्र के तारानगर में रह रही नर्स ने फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। मृतक नर्स पुरुलिया जिले की रहने वाली है और वह 8 वर्षों से चास में अकेले किराये के आवास रह रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन चास पहुंचे।
आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं
23 वर्षीय नर्स राधा रजवार चास मे रह कर नर्सिंग का कोर्स करते हुए ट्रेनिंग की । उसके बाद चास के मुस्कान अस्पताल में वह नर्स का काम कर रही थी। आत्महत्या की वजह क्या है अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस उसके मोबाइल डिटेल्स को खंगालने का काम कर रही है, तभी यह पता चल पाएगा कि अंतिम बार उसने किस-किस से बात किया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि पुलिस ने आत्महत्या करने की ही बात कही है।