देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का मेला श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मनाया गया। लोगों ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की, लेकिन बेगूसराय में जन्माष्ठमी मनाने का तरीका हैरान करने वाला था। बेगूसराय में श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी मेला में बार-बालाओं ने अश्लील गानों पर अश्लील ठुमके लगाए। बार-डांसरों ठुमके का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है। फुहर व अश्लील गानों पर बार बालाओं ने बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के दीनदयाल रोड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ठुमके लगाये।
कई लोग इस नुमाइंश का हिस्सा बने
आस्था के नाम पर इस अश्लीलता का लोग भी समर्थन करते दिखे। कई लोग इस नुमाइंश का हिस्सा बने। क्या बड़े-क्या बुढ़ें सब इस दौरान ठुमके लगाते नजर आये। कुछ लोगों ने नर्तकियों पर जमकर पैसे भी लुटाए। हालांकि कुछ लोगों ने इस आयोजन पर आपत्ति जताई। धार्मिक आयोजन में फूहड़ता से लोगों में नाराजगी दिखी। जन्माष्टमी के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों को कराने को लिए स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के क्रियाकलाप पर भी कई सवाल अब खड़े हो रहे है।