आज दिनांक 31.12.2023 को रेल पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पटना रेल पुलिस द्वारा विभिन्न सुरक्षा मापदंडों को अपनाते हुए बिहार के महत्वपूर्ण रेलवे परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस अवसर पर पुलिस ने प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, टिकट घर, बुकिंग घर, पार्सल घर, स्टैंड पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया और अन्य रेलवे पब्लिक एरिया में सुरक्षा व्यवस्था और विधि व्यवस्था का जायजा लिया। सभी जवानों, सिक्यूरिटी गार्ड, डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड को साथ लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी जगहों की बारीकी से जांच की। इसके साथ ही रेल यात्रियों को चोरी, साइबर अपराध, नशाखुरानी, और अन्य आपराधिक मामलों से बचने केलिए सारे दिशा-निर्देशों को बताते हुए उन्हें इस बारे में शिक्षित और जागरूक किया गया। यात्रियों को इसके अलावा राजकीय रेल पुलिस पटना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन साइ-अवेक ( इसके अंतर्गत साइबर-अपराधों और उनके प्रति जागरूकता को बताया जाता है ), ऑपरेशन क्लीन( इसके अंतर्गत रेल परिसर में चोरी और नशाखुरानी कि जानकारी उपलब्ध कराई जाती है), और ऑपरेशन मुस्कान( इसके अंतर्गत चोरी या गम गयी मोबाइल को ढूंढकर वापस इनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया जाता है) के बारे में भी बताया गया।
ये सभी अभियान बिहार के प्रमुख रेलवे परिसरों यथा पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, दानापुर रेलवे स्टेशन, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन, गुलजारबाघ रेलवे स्टेशन ,गया जहानाबाद,भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पुरनिया आदि रेलवे स्टेशन पर सघन जांच और सुरक्षा नियमो को अपनाते हुए की गयीं।