कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गौनाहा के धमौरा विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एसएसबी 44वीं बीओपी भिखनाठोरी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देश की आजादी में शहीदों की भूमिका, साइबर सिक्योरिटी आदि के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया। इसके अलावा उन्होंने एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड, डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होने वाले फ्रॉड की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व एसएसबी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने किया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। उसके उपरांत बच्चों के द्वारा राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत की गई। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि हमारे जीवन में पेड़ का बहुत महत्व है। पेड़ हमें ऑक्सीजन देता है। जिस ऑक्सीजन के सहारे हम जी पाते हैं। लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाना चाहिए। साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता रखने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि आम जनता की सुविधाओं की सहायता के लिए विभिन्न मोबाइल नंबर है जिन पर पुलिस की सहायता उपलब्ध होती है। इस मौके पर 100 से अधिक पौधों को लगाया गया। इस मौके पर एसएसबी के तरफ से कृष्ण मोहन, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक मिश्रा, विधान राय के साथ सैकड़ों की संख्या में बच्चे उपस्थित थे।