BOKARO: राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अंजना पवार बोकारो पहुंची। जहां उनके बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल नहीं हुए। इस पर उन्होंने बेहद अफसोस जाहिर की। उन्होंने कहा कि बोकारो के जिला प्रशासन सफाई कर्मियों के समस्याओं पर गंभीर नहीं है और ना ही वह सफाई कर्मियों की समस्याओं को सुनना चाहता है, जो कि चिंताजनक है।
पहले से दी गई थी सूचना
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन को हमारे आने की सूचना दी जा चुकी है। हमारी बैठक जिले के अधिकारियों के साथ 11:00 बजे से होना सुनिश्चित था और हम बोकारो समय से पहुंच चुके थे। लेकिन इस बैठक में कोई भी अधिकारी शामिल नहीं हुए। आयोग सफाई कर्मियों के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक स्थिति व पुनर्वास को लेकर गंभीर है और हम इन्हीं मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक करने वाले थे। सफाईकर्मी यहां पहुंच चुके थे ताकि इनके समस्याओं का निराकरण हो सके। लेकिन अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के लिए आयोग उनके हितों में कार्य करती है और जागरूकता लाने की दिशा में पहल कर रही है। जिला प्रशासन ने जिस तरह का आज बर्ताव किया है वह निंदनीय है।