बेतिया के एक मॉल का CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें एक बच्चे की पिटाई की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि पिटाई के कुछ वक्त बाद ही बच्चे की ला’श मिली थी। दरअसल, बच्चे ने मॉल से 20 रुपये की एक चॉकलेट चुड़ाई थी, जिसको चुराते हुए मैनेजर ने देख लिया था जिसके बाद मैनेजर ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बच्चा इतना आहत हुआ की वहां से निकलने के कुछ वक्त बाद ही उसने जहर खा कर आ’त्महत्या कर ली।
STET कॉमर्स का रिजल्ट जारी करने को लेकर छात्रों ने BSEB का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी
बच्चा कान पकड़कर मांग रहा मांफी
बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया चौक में एक 12 वर्षीय बच्चे का श’व बरामद हुआ है, उस बच्चे के पास से किटनाशक दवा पड़ी मिली। जिसके बाद स्मॉट पॉइन्ट मॉल का 42 सेकंड का CCTV फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि स्टोर मैनेजर पवन दुबे एक कुर्सी पर बैठा है, जबकि दूसरी कुर्सी पर छात्र है। मैनेजर दोनों हाथ से बच्चे के गाल पर मार रहा है वहीं बच्चा कान पकड़कर मैनेजर से माफी मांग रहा हैं, पास में टेबर पर चॉकलेट भी दिखाई दे रहा है। वहीं मैनेजर ने बच्चे पर आरोप लगाते हुए कहा की उसने मॉल से 20 रुपये की डेयरी मिल्क चोरी की थी।
जिसको लेकर बच्चे के परिवार से बात की गई थी वहीं परिवार का कहना है कि फोन पर बात होने के बाद भी मैनेजर ने बच्चे की पिटाई कर दी और बच्चे की साइकिल और बैग अपने पास रख लिया। जिससे आहत होकर बच्चे ने किटनाशक दवा खा ली। वहीं इस घटना के बाद बच्चे के परिजनों ने मैनेजर और अन्य दो आरोपियों पर बच्चे को प्रताड़ित करने और आ'[त्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। वहीं इस घटना के बाद से ही मॉल बंद कर सभी कर्मचारी फरार है।