बिहार सरकार से अपनी 19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ लगातार प्रदर्शन कर रहा है। अपनी मांगों को लेकर मुखिया संघ ने बड़ा हल्ला बोल का प्लान तैयार किया है। 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती के दिन मुखिया संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाला है। पटना के गांधी मैदान में गांधी जयंती के दिन मुखिया संघ ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ महापंचायत का करेगा।
19 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन
मुखिया संघ के महापंचायत के जरिए 19 सूत्री का मांगों को और मजबूत किया जाएगा। ऐसी जानकारी मिली है कि गांधी मैदान में महापंचायत के बाद मुखिया संघ केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज के मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम का भी घेराव भी करेंगे। वहीं, बगहा मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष व पश्चिम चंपारण मुखिया संघ के जिला महासचिव नितेश राव ने भी 19 सूत्री मांगों को शीघ्र पूरा कराने की सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि मुखिया संघ की मांगें जनहित और पंचायती राज व्यवस्था को दुरुस्त करने से संबंधित हैं। इसलिए राज्य सरकार इन पर अविलंब निर्णय लेकर सभी मांगों को पूरा कराए।
बिहार मुखिया महासंघ की मांग
- पंचायत जनप्रतिनिधियों के वेतन भत्ते में बढ़ोतरी की जाए, केंद्र सरकार 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर मिलने वाली राशि मुहैया की जाए
- मुखिया की सुरक्षा की गारंटी दी जाए, उन्हें हथियारों का लाइसेंस दी जाए
- आपराधिक घटनाओं में जनप्रतिनिधियों की मौत पर आश्रितों को 50 लाख रुपये का मुआवजा मिले
- मनरेगा में पंचायतों को भुगतान का अधिकार वापस मिले
- नल जल योजना का संचालन पीएचईडी की जगह पंचायतों को दिया जाए