JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के सुदूर ग्रामीण इलाकों में शुमार पोटका प्रखंड में पहली बार क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे अलग अलग सेक्टर के 20 कंपनियों के द्वारा अलग अलग रिक्त पदों पर भर्ती ली गई। पोटका प्रखंड कार्यालय के पास एक दिवसीय दत्तोपंत ठेगरी रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार ऐसा आयोजन हुआ है, जहाँ तक़रीबन 2 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती कैम्प लगाया गया, इसमें शिक्षा, टेक्निकल, स्कील डेवलपमेंट, फूड इंडस्ट्री एवं रिटेल चैन जैसी कंपनी शामिल हुई, उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार मौजूद रहे। उन्होंने तमाम युवाओं को इसका लाभ लेने की अपील की है। साथ ही त्वरित नियुक्ति प्राप्त कर चुके अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया, नियुक्ति प्राप्त करने के बाद अभ्यार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई, विधायक संजीव सरदार ने तमाम अभियर्थयों को अपनी शुभकामनायें दी, साथ ही कहा की आगे ये सभी अपने पढ़ाई को भी काम के साथ जारी रखें ताकि आगे और ऊँचे पायदान पर ये चयनित हो सके। साथ ही उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार के प्रयास से ही यह रोजगार मेला लगाना संभव हो पाया है जिसके लिए वे मुख्यमंत्री एवं श्रम मंत्री के प्रति आभार भी व्यक्त करते हैं।
वहीँ नियुक्ति प्राप्त कर चुके अभ्यार्थियों ने कहा की उनके घर मे रोजगार का साधन काफ़ी कम है और इस मेले के माध्यम से उन्हें यह नौकरी प्राप्त हुई है। अब वे रोजगार कर खुद को स्वाबलम्बी बना पाएंगे, साथ ही आगे शिक्षित भी हो पाएंगे। इन्होने विधायक संजीव सरदार के प्रयासों की सरहाना भी की।