RANCHI : राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्र के जलाशयों को एक बार फिर से स्वच्छ और निर्मल करने का बीड़ा उठाया गया है और इसे लेकर पहल और प्रयास भी निरंतर जारी है। चाहे वह धार्मिक रीति से हो या फिर सामाजिक रूप से स्वच्छता को लेकर कार्य हो। इसी कड़ी में राजधानी रांची का काफी प्राचीन समय से रहा लैंड मार्क दर्शनीय स्थान बड़ा तालाब में रांची नगर निगम की पहल पर धार्मिक रीति के अनुसार जलाशयों को स्वच्छ और निर्मल बनाने को लेकर प्रयास कर रहे युवा पीयूष पाठक और उनके सहकर्मियों के द्वारा बनारस में होने वाले गंगा आरती के प्रारूप पर मनोरम आरती प्रस्तुत की गई।
आरती में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूरे क्षेत्र को भक्ति भाव में विभोर कर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित दर्शक वैदिक मंत्र का गुणगान करते दिखे और आरती में अपनी सहभागिता भी पूर्ण रूप से दिखाया। रांची नगर निगम जलाशयों को एक बार फिर से अपनी पुरानी स्थिति में लाने को लेकर लगातार प्रयासरत दिख रहा है और इसे लेकर सामाजिक जन जागरूकता के साथ-साथ तकनीकी रूप से भी जलाशयों को निर्मल करने को लेकर लगातार कार्य कर रहा है।