सारण में प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालय वन महोत्सव 2023 के अवसर 21 जुलाई को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सारण वन प्रमंडल पदाधिकारी के द्वारा राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा सुबह 10:30 बजे आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के तहत चित्रकला से संबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रभाव सहित निर्धारित कक्षा के अनुसार आयोजित की जाएगी। कक्षा 5 से नीचे के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक रहित प्रकृति (Nature without Plastic) प्रकृति की कल्पना कर इसकी सुन्दरता को दर्शाना है। कक्षा 5 एवं 6 के विद्यार्थियों के लिए जल समिति पर प्लास्टिक प्रदूषण का प्रभाव (Impact of Plastic Pollution in waterbodies) से जल समिति के सुरक्षा हेतु – नदी, झील, धारा, समुन्द्र इत्यादि को दर्शाया जाना है।
कक्षा 7 एवं 8 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक बोतल का सफर (Journey of Plastic bottles) से किस तरह प्रदूषण का स्रोत बनता जा रहा है को दर्शाया जाना है। कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक का विकल्प हेतु समाधान की खोज (Plastic Alternatives : Exploring Solution) – प्लास्टिक के दूसरे विकल्प एवं समाधान को दर्शाया जाएगा। कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों के लिए प्लास्टिक अपशिष्ट का पुनर्चक्रण “Recycling of Plastic waste” पर प्रकाश डालना है।
प्रतियोगिता से पहले बच्चों का पंजीकरण कराया होगा अनिवार्य
सारण जिलान्तर्गत प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय तक के बच्चे इस प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक विद्यालय द्वारा उक्त पाँचों थीम में एक-एक विद्यार्थियों का चयन कर इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य होगा। मोबाईल नं0 7858998981 पर सम्पर्क कर एवं वाट्सएप पर मैसेज कर मुफ्त में पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण की अंतिम तिथि दिनांक – 19.07.2023 है। राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा मैं प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में क्रेयॉन, पेंसिल, वॉटरकलर, एक्रेलिक या मिश्रित मीडिया जैसी कला सामग्री का उपयोग करने की अनुमति है। चित्रकला बनाने हेतु चार्ट पेपर सारण वन प्रमंडल, छपरा के कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। पुरस्कार हेतु कुछेक तथ्य को ध्यान में रखते हुए चित्रकला का चयन किया जाएगा। बताया गया है कि विद्यार्थियों द्वारा चित्र कला में वास्तविक, रचनात्मक, तकनीक और थीम के पालन को प्राथमिकता दिया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार मिलेगा। अधिकतम विजेताओं वाले विद्यालय को जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्कूल का एक पुरस्कार दिया जाएगा। प्रत्येक श्रेणी में पहले पाँच विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए जाएंगे। सराहनीय चित्रकला को प्रदर्शनी में भी लगाया जाएगा।