BOKARO: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन को बोकारो के एक छात्र ने ट्वीट कर आगे की पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बोकारो जिला प्रशासन को इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया। आदेश के बाद बोकारो उपायुक्त ने बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया के बड़कीपुन्नु निवासी अंकित कुमार को आगे की पढ़ाई के लिए मदद पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बताया कि अंकित कुमार व उसके परिजनों से संपर्क कर लिया गया है। वही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंकित के परिजनों को दिलाई जाएगी।
12वीं की पढ़ाई कर रहा अंकित
बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के ट्विटर से जानकारी के साथ निर्देश मिली उसके बाद छात्र के परिजनों से त्वरित संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि छात्र और उनके परिजनों से हमने मुलाकात की और हरसंभव मदद को लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। अंकित की बारहवीं की पढ़ाई चल और प्रतियोगिता परीक्षाओं में जो जरूरत है उसे जिला प्रशासन द्वारा मदद मिलेगी।
96 परसेंट से मैट्रिक पास
मुख्यमंत्री को ट्वीट के माध्यम से जानकारी मिली थी कि अंकित ने मैट्रिक परीक्षा 2022 में करीब 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। ट्वीट में मार्कशीट के साथ आवेदन भी डाला गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ है।