RANCHI : HEC के बहाने I.N.D.I.A गठबंधन ने केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला है। दरअसल, गुरुवार को HEC संघर्ष मोर्चा के बैनर तले HEC के कर्मचारी का वेतन भुगतान और HEC को पुनः व्यवस्थित करने की मांग को लेकर राजभवन के समीप एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरना-प्रदर्शन में I.N.D.I.A गठबंधन की तमाम पार्टियों शामिल हुई और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। मौके पर कांग्रेस, झामुमो, राजद और वाम दल की तमाम पार्टियों ने एक मंच पर होकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चंद्रयान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली HEC कंपनी आज अपने कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं कर रही है जो देश के लिए शर्म की बात है। वही, I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने HEC की हालत पर सीधे तौर पर मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा है कि भाजपा सरकार सिर्फ निजीकरण में विश्वास रखती है और यही वजह है कि आज देश का धरोहर हक डूबने के कगार पर है और सरकार शुद्ध नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि अगर HEC की हालत पर जल्द से जल्द केंद्र सरकार सुधार नहीं करती है तो यह आंदोलन झारखंड से लेकर दिल्ली तक पहुंचेगी और दिल्ली में भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।