[Team insider] राजधानी रांची में लागातार गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आता रहा है। वहीं पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की धड़-पकड़ भी कर रही है। पिछले दिनों संदीप कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा नगड़ी थाना में रंगदारी मांगे जाने के मामले में एक लिखित आवेदन दिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बिहार के मधुबनी जिले से किया गया गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी सहयोग और प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर रंगदारी मांगने वाले अपराधी आशीष कुमार पाठक को बिहार के मधुबनी जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस को रंगदारी मांगने वाला मोबाइल फोन भी मिला है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
क्या था मामला
संदीप कुमार नाम के व्यक्ति ने नगड़ी थाना में 23 दिसंबर को एक लिखित आवेदन दिया था जिसमें उसने बताया था कि 18 दिसंबर को गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साहू गिरोह के नाम पर व्हाट्सएप नंबर 6206944697 से 1 करोड रुपए की रंगदारी मांगी जा रही थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी।
बेटे की हत्या मामले में आरोपी पिता गिरफ्तार
रातू थाना क्षेत्र में पिता द्वारा अपने बेटे की हत्या मामले में आरोपी फरार पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बीते 8 जनवरी को इकराम खान की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर उसकी बहन शबाना परवीन ने मामला दर्ज कराया था इस मामले में आरोपी पिता रफीक खान फरार था उसकी गिरफ्तारी की गई है और उसके पास से 1 गुना व चाकू बरामद किया गया है।