[Team insider] साल 2021 से सितंबर महीने में राजधानी रांची के लोअर बाजार थाने में एक प्राथमिकी(FIR) दर्ज की गई थी, जिसमें सदर अस्पताल के जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आईडी को हैक कर फर्जी सर्टिफिकेट निकालने का मामला आया था। मामला दर्ज हुए तकरीबन 3 महीने बाद अचानक पुलिस को तफ्तीश के दौरान एक आरोपी की सूचना मिली। लोअर बाजार थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और अपने टेक्निकल सेल की मदद से उस आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार के बाद पुलिस पूछताछ में यह मालूम चला है इस मामले में कई और सदस्य नेपाल में है, इस सूचना पर पुलिस की एक टीम नेपाल भी गई हुई है।
कई देशों के लोगों का बनाया गया है सर्टिफिकेट
पुलिस पूछताछ में या मालूम चला है उत्तर प्रदेश से यह गिरफ्तार कर इस गिरोह का सबसे एक्सपर्ट शागिर्द है, जिसे किसी भी आईडी और पासवर्ड हैक करने में महारत हासिल है। आरोपी ने रांची सदर अस्पताल के आईडी को हैक कर कई लोगों को नकली सर्टिफिकेट बनाया था। इस मामले में कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। जहां विदेशी कनेक्शन की जानकारी भी मिल रही है। दरअसल जिन लोगों का सर्टिफिकेट बनाया गया है, उसमें बांग्लादेश भूटान नेपाल सहित कई देशों के लोग हैं।