CHATRA : इंटर स्टेट शराब तस्करों पर चतरा पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर माफियाओं की बड़ी साजिश विफल हो गई। करीब पांच लाख रुपये का अवैध नकली अंग्रेजी शराब का खेप जप्त करते हुए गिरोह के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में 24 अलग-अलग कार्टून में बंद करीब दो हजार बोतल विदेशी नकली शराब जप्त की गई।
सदर थाना के एसआई विकास पासवान व सशस्त्र बल की टीम ने कार्रवाई की। पिकअप गाड़ी पर लादकर तस्कर शराब का खेप चतरा के रास्ते बिहार ले जा रहे थे। शहर के जतराहीबाग ईलाके में बरामदगी हुई । फिलहाल पिकअप गाड़ी को जप्त कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided