JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लोयला स्कूल ऑडिटोरियम में निपुण भारत मिशन एफ एल एन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से जिले की उपायुक्त मौजूद थी। निपुण भारत मिशन के तहत एक लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बच्चों में भाषाओं की ज्ञान को लेकर शिक्षकों की ट्रेनिंग जिला स्तर पर कराई गई थी। इसे लेकर 90 दिनों तक जिला स्तरीय कार्यक्रम चलाया गया था।
बच्चों का बौद्धिक विकास हो
इस कार्यक्रम के फीडबैक को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन आज बिष्टुपुर स्थित लोयला स्कूल के ऑडिटोरियम में किया गया। जानकारी देते हुए जिला के उपायुक्त ने बताया कि इस कार्यशाला के माध्यम से जानकारी हासिल की जा रही है कि मिशन के तहत कहां अड़चनें आ रही हैं। कहां रिसोर्सेस कम पड़े हैं। किताबें नहीं पहुंच पाई हैं। चित्र के साथ, गेम्स के साथ किस तरह से बच्चों का बौद्धिक विकास हो। इस पर मुख्य फोकस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों में पढ़ाई की रुचि हो, ताकि बच्चे आगे की कक्षाओं में अच्छे से पढ़ सके। इसे लेकर पूरी तरह से फीडबैक लिया जा रहा है।