RAMGARH : रामगढ़ में एक बार फिर दिखा रफ्तार के कहर का असर, दुर्घटना में एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामगढ़ कोठार पुल के नीचे रांची साइड से आ रही ट्रेलर और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ट्रक का चालक केबिन में ही फँस गया जिससे बड़ी मुशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया कि ट्रक (HP 72 C 5920) जैसे ही कोठार पुल के पास टर्निंग में तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा था तो आगे वाले ट्रेलर से वह जा टकराया जिससे ड्राइवर अपने ही केबिन में फस गया और पीछे से एंगल लोहा उसके शरीर में घुस गया। जिसे पुलिस ने कैश कटर और पोकलेन मशीन की मदद से उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला, जिसकी मौत अस्पताल में हो गई।
[slide-anything id="119439"]