नरकटियागंज के शिकारपुर थाना के इनरवा व मोहम्मदपुर गांव के बीच स्थित खाहड़ नदी में गिर जाने से एक की मौ’त हो गई है। जबकि दो व्यक्ति को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया है। लापता व्यक्ति की पहचान मुजौना गांव निवासी सेराजुल अंसारी 50 के रूप में हुई है। वही बचाए गए दोनो युवक रखई गांव के पीताम्बर शर्मा व राजा बाबू राय हैं। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी को सदलबल घटनास्थल पर भेजा गया है। मृत व्यक्ति को स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकाल लिया गया है। शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए बेतिया भेजा जा रहा है घटना के संबंध में बताया जाता है कि रखई के पीताम्बर व राजा बाबू बाइक से उक्त पुल को पार कर रहे थे।
इसी समय सेराजुल भी अपनी साइकिल कंधे पर रखकर पुल पार कर रहा था।पानी की तेज रफ्तार के कारण बाइक में सेराजुल की साइकिल फंस गई और तीनों गहरे पानी मे जा समाए।पुल के कुछ दूरी पर बाढ़ का पानी देख रहे कुछ युवाओं की नजर डूब रहे तीनो पर पड़ी। युवाओं ने तैरकर पीताम्बर व राजा बाबू को बचा लिया। किन्तु सेराजुल का पता नही चल सका। हालांकि युवा गोताखोरों ने सेराजुल को ढूंढने का भरसक प्रयास किया। लेकिन उसका पता नही चल सका।डूबने की सूचना पर पहुँचे पंचायत के मुखिया राहुल जायसवाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी है। घटना स्थल पर एसडीआरएफ टीम की प्रतीक्षा की जा रही है।उधर,घटनास्थल पर पहुंचे सेराजुल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।
BPSC पीटी परीक्षा से हटाया गया ‘E’ ऑप्शन, BPSC के अध्यक्ष ने ट्वीट कर दी जानकारी