RAMGARH : रामगढ के कुजू ओपी क्षेत्र के करमा – अशोक सिनेमा रोड पर पैंकी गांव के निकट एक 32 वर्षीय युवक का जला हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने कुजू पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर कुजू पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लग रहा है करंट लगने से इस युवक की मौत हुई है। घटनास्थल से पुलिस ने रस्सी, पलास और चप्पल बरामद किया है। शव की पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस शव कि पहचान में जुटी हुई है और मामले की छानबीन कर रही है।
[slide-anything id="119439"]