नरकटियागंज में रेलवे द्वारा गोरखपुर कैंट यार्ड को मोडलाइज को लेकर लगातार ट्रेन को रद्द किया जा रहा है। नरकटियागंज जंक्शन से चलने सभी सवारी गाड़ी के साथ कई एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वर्तमान में चौबिस घंटे में महज 3 एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन नरकटियागंज एवं गोरखपुर रेल खंड के बीच किया जा रहा है। गोरखपुर एवं नरकटियागंज रेलखंड के बीच एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन कम होने से यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि परिचालित होने वाले तीनों एक्सप्रेस ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री नरकटियांगज से गोरखपुर के बीच सफर करने को विवश है।
इस संबंध में बताया जाता है कि नरकटियांगज एवं गोरखपुर रेलखंड से चलने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस ट्रेन एवं सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का दो घंटा रीशेड्यूल करके परिचालन किया जा रहा है। सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन का नरकटियागंज में सुबह 10:30 बजे पहुंचने का समय है लेकिन यह गाड़ी प्रतिदिन 1:00 बजे पहुंचती है। हालांकि अवध एक्सप्रेस एवं सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन समय हो रहा है। उल्लेखनीय है कि नरकटियागंज एवं गोरखपुर रेलखंड में चार जोड़ी सवारी गाड़ी समेत एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन हो रहा था। जिसको रेल प्रशासन ने विभिन्न तिथियों में गाड़ियों का निरस्त करते हुए 30 अगस्त तक रद्द कर दिया है।
रेल प्रशासन ने गोरखपुर कैंट यार्ड का मॉडलिंग के नाम पर रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में भीड़ के कारण नरकटियागंज एवं गोरखपुर जंक्शन के बीच जिन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हो रहा है। उसमें सत्याग्रह, अवध एक्सप्रेस एवं सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों में आरक्षित बोगी भी जनरल बोगी में तब्दील हो गया है। यहां तक के कई बोगियों में यात्री शौचालय के गेट तक खड़े होकर सफर करने को विवश है तथा कुछ यात्री तो पायदान पर भी लटक कर सफर करने को विवश दिखे है। बताया जाता है कि यदि इन तीन ट्रेनों के परिचालन के क्रम में अन्य ट्रेनों का परिचालन अगर नहीं होता है तो दो सप्ताह तक यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।