रांची : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र को सुचारू रूप से चले इसको लेकर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। जिसने राज्य के मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंत्री भी मौजूद रहे। इसके साथ ही बजट सत्र के दौरान सुरक्षा और सत्र के सुचारू रूप से संचालन को लेकर अधिकारियों के साथ भी बैठक हुई।
सर्वदलीय बैठक से NDA खेमे के लोगों ने दूरी बनाई
हालांकि सर्वदलीय बैठक से NDA खेमे के लोगों ने दूरी बना ली और उनके प्रतिनिधियों ने भाग नहीं लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बजट सत्र सुचारु रुप से चलें। इसको लेकर चर्चा की गई है। सत्र बेहतर ढंग से चले और राज्य की समस्याओं का समाधान हो। इसके लिए सरकार तैयार है। वही सर्वदलीय बैठक से विपक्ष की दूरी बनाए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि विपक्ष को भी बुलाया गया था। लेकिन विपक्ष क्यों नहीं आया है। यह उनका विषय है।
हर बार का सत्र प्रोडक्टिव हुआ है
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हर बार का सत्र प्रोडक्टिव हुआ है और इस बार भी बेहतर होगा। वहीं संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष से आग्रह किया कि सत्र सुचारू रूप से चलने दे। ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके। इसके साथ ही मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने भी उम्मीद जताई है कि सत्र सुचारू रूप से चलेगा।सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है।