CHATRA : इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव एलाइंस (INDIA) के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ चतरा समाहरणालय के बाहर धरना दिया। नेताओं ने कहा कि मणिपुर के मुद्दे को पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ घुमाते हैं पीएम मोदी। मणिपुर में दलित महिलाओं के साथ हुए दुष्कर्म और हिंसा के मामले को लेकर आज चतरा स्थित समाहरणालय के बाहर धरना दिया गया। इस दौरान धरने पर बैठे कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद दूबे ने कहा कि मणिपुर में पहले तो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाना और फिर जातीय उन्माद को लेकर हुए हिंसा मामले को लेकर देश के प्रधानमंत्री से सभी विपक्षी पार्टियों ने पार्लियामेंट में जवाब मांगा था। लेकिन देश के प्रधानमंत्री जवाब देने के बजाय मणिपुर की घटना को पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ घुमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे INDIA गठबंधन के 21 सांसदों के साथ-साथ राहुल गांधी ने भी खुद मणिपुर जाकर वहां की घटना का जायजा लिया। लेकिन सत्ताधारी दल के लोग मामले को हल्के में ले रहे हैं। उन्होंने कहा मणिपुर हमारे देश का एक अंग है और देश में इस तरह की घटना के होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री सहित सत्ताधारी दल के नेताओं की चुप्पी सही नहीं है।