सोनपुर प्रखंड के परमानंदपुर, कल्याणपुर और शिकारपुर पंचायत को मिलाकर दरिहारा भुआल में नवसृजित थाने की अधिकसूचना जारी करने का भारी विरोध हो रहा है। सोनपुर थाने के दरिहारा भुआल में नवसृजित थाने की अधिसूचना अविलंब रद्द करने की मांग की जा रही है। इसको लेकर रविवार को कल्याणपुर पंचायत के सेमरा बह्म ज्ञान विद्यालय आश्रम के प्रांगण में कल्याणपुर, परमानंदपुर और शिकारपुर पंचायत के प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की बैठक हुई। जिसकी अध्याक्षता कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने की।
दूरी बढ़ने से थाना जाने में होगी काफी मुश्किल
बैठक में लोगों ने बताया कि कल्याणपुरी से सोनपुर थाने की दूरी तीन किलोमीटर, परमानंदपुर से पांच और शिकारपुर पंचायत आठ किलोमीटर है। दरिहारा भुआल थाना बनने से इन तीनों पंचायतों की दूरी करीब 22 किलोमीटर बढ़ जाएगी। ऐसे में इन पंचायतों से लोगों को थाना जाने में काफी मुश्किल होगी। वहीं बैठक में उपस्थित सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद ने कहा कि नवसृजित थाना दरिहारा भुआल में परामनंदपुर, कल्याणपुर और शिकारपुर पंचायत को जोड़ना अव्यवहारिक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, गृह विभाग, पुलिस महानिदेशक से मिलकर इस स्थिति से अवगत कराउंगा।
विधायक के नेतृत्व में हुआ संघर्ष समिति का भी गठन
तीनों पंचायत के दर्जनों ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने नवसृजित थाने की अधिसूचना रद्द करने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी गई। इस मुद्दे के सामाधान को लेकर ग्रामीणों ने विधायक के नेतृत्व में एक संघर्ष समिति का भी गठन किया गया। बैठक में कल्याणपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह, पूर्व मुखियया प्रतिनिधि राजकुमार राय, सरपंच भरत सिंह, राकेश शर्मा, बच्चा राय, सतीश राय, दिनेश राय, श्यामू राय, मनोज कुमार सिंह, उपेंद्र नाथ सिंह, अवधेश सिंह, मनोज कुमार यादव, साधु यादव, दिलीप महतो, विकास सिंह, रामप्रवेश राय, महेश सिंह, झिंगन महतो समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।