बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले विपक्ष का हंगामा देखने को मिला है। विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आरजेडी विधायक हंगामा करते नजर आए। आरजेडी ने सरकार को रोजगार के मसले पर घेरा है। राजद ने युवाओं को रोजगार देनेके मुद्दे पर नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखाया और नारेबाजी भी की। राजद विधायक द्वारा युवाओं को झांसा देना बंद करों 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देना होगाजैसे नारे लगाए।
रिमांड होम की घटना के मसले पर सरकार को घेरा
उधर भाकपा माले के विधायकों ने भी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले प्रदर्शन किया है। बिहार में रिमांड होम की घटना मुजफ्फरपुर के गायघाट में हुई घटना के साथ-साथ महिला हिंसा के मसले पर सरकार को घेरा है। भाकपा माले के विधायकों ने आरोप लगाया है कि डबल इंजन की सरकार में महिलाओं और खास तौर पर दलित महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है। आपको बता दें की बिहार विधानसभा में 11 बजे से प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू हो गयी है। प्रश्नकाल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग से संबंधित प्रश्न लाया गया है। इसका संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर दें रहे हैं।