रांची: पलामू जिले के पांकी में बुधवार को शिवरात्रि के तोरण द्वार बनाए जाने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गये थे। जिसे लेकर दोनों पक्षों में पत्थरबाजी की घटना सामने आई । वही अब यह पत्थरबाजी की घटना को लेकर राजनीति तेज हो गई है।
झारखंड में हो रही तुष्टिकरण की राजनीति
इस घटना को लेकर सत्ताधारी दल कांग्रेस का कहना है कि धार्मिक उन्माद फैलाकर कोई समाज इस राज्य को अस्थिर करने का प्रयास करेगा। तो संवेदनशील सरकार इस तरह की घटनाओं को लेकर गंभीर है। और इस प्रकार की घटनाओं पर सरकार की पैनी नजर है। स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से घटनास्थल पर प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद हैं और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं विपक्ष की भाजपा ने कहा है कि झारखंड में हो रही तुष्टिकरण की राजनीति पूरे प्रदेश में अमन चैन को समाप्त करने का काम कर रही है। असामाजिक तत्वों के द्वारा जिस प्रकार से हिंसा का सहारा लेकर के धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने का काम किया गया है। यह निंदनीय है और इस घटना का भारतीय जनता पार्टी कड़ी शब्दों में निंदा करती है।