[Team Insider]: जेडीयू ऑफिस (JDU Office) में 5 और कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑफिस की सुरक्षा में लगे तीन गार्ड भी संक्रमित (Infected) पाए गये हैं। अबतक जेडीयू ऑफिस के 13 लोग संक्रमित हो चुके हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए, जेडीयू ऑफिस में आने जाने पर रोक लगा दी गई है। वहीं संक्रमण के प्रसार को देखते हुए मकर संक्रांति पर जेडीयू कार्यालय में होने वाले दही चूड़ा भोज के आयोजन को भी रद्द कर दिया गया है।
बढ़ते मामलों के बीच 4 जनवरी से जदयू कार्यालय बंद
आपको बता दें कि कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच 4 जनवरी को पटना में जदयू कार्यालय (JDU Office) को बंद कर दिया गया था। सूत्रों के अनुसार जदयू कार्यालय से जुड़े करीब 6 लोगों में कोरोना (Corona) के लक्षणों की पुष्टि हुई थी। इसके पहले भी पटना के एक प्रमुख अस्पताल के दर्जनों डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। वहीं पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और उनके परिवार के करीब 18 सदस्य और सहयोगी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थें।
यह भी पढ़ें:- Corona से जंग: बिहार सरकार ने लिए दो बड़े निर्णय, मरीजों व आम लोगों को होगा फायदा