राजस्थान के कोटा में पकड़ा गया ओसामा वहां से छूटने के बाद बिहार पुलिस की कस्टडी में है। कोटा के राजगंजमंडी में अपने दोस्त के साथ पकड़ा गया ओसामा सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन का बेटा है। बता दें कि जमीनी कब्जा मामले में ओसामा को गिरफ्तार किया गया है। उसने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दाखिल किया। जिसपर आज सिवान कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ओसमा की जमानत याचिका को ख़ारिज कर दिया है। जिससे ओसमा की मुश्किलें बढ़नी तय है।
ओसामा पर कई मामले दर्ज
राजगंजमंडी में ओसामा को शांति व्यवस्था खराब करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। बाद में अदालत ने जमानत दे दी। अदालत में ही बिहार पुलिस ने ओसामा को गिरफ्तार कर सीवान ले आई है। अब यहां उस पर तीन मामले दर्ज हैं, जिनमें उसकी पेशी होगी। एक मामला सीवान के ही हुसैनगंज का है, जहां ओसामा पर 42 कट्ठा जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश का आरोप है। साथ ही सीवान में ही रईस खान पर एके 47 से फायरिंग का भी आरोपी ओसामा ही है।
मोतिहारी में रंगदारी का आरोप
वहीं मोतिहारी के रानी कोठी में बहन के ससुरालवालों के लिए जमीन कब्जाने, फायरिंग करने, तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप हैं।