बिहार समेत अन्य जगहों पर रोड और ब्रिज का निर्माण हो रहा है। कहीं रोड बन रहा है तो कहीं ब्रिज का टेंडर पास हो रहा है। अब पटना में एक और एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा, जिसका टेंडर पास हो चुका है। यह एलिवेटेड रोड दानापुर रेलवे स्टेशन से बिहटा के ESI मेडिकल कॉलेज तक जाएगा। बता दें कि NHAI (National Highway Authority of India) ने शुक्रवार को टेंडर पास कर दिया है। वहीं पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि एलिवेटेड कारिडोर का प्रोजेक्ट बिहार के लिए घोषित प्रधानमंत्री पैकेज 2015 का हिस्सा है।
टेंडर में क्या है शामिल
टेंडर के मुताबिक 21 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण होगा जो दानापुर रेलवे स्टेशन से बिहटा के ईएसआई कॉलेज तक जाएगा। इस कॉलेज से कोईलवर पुल के पास चार किलोमीटर का फोर लेन सड़क का निर्माण भी इसी टेंडर में शामिल है। सड़क का निर्माण 3737.51 करोड़ कि लागत से बनाया जाएगा।