नरकटियागंज के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड एक में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। शनिवार बारिश से नगर में जल जमाव की स्थिति हो गई है। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं बारिश के बाद घूप उगने से पानी से बदबू उठने लगा है। इससे लोगो का जीना मुहाल हो गया है।
जल जमाव से मोहल्ले के लोगो में काफी आक्रोश है। लोगों ने आक्रोश जताते हुए नगर निगम से अविलंब पानी निकासी और सउक निर्माण की मांग की है। मुहल्ले के अमित कुमार, नवीन रश्मि , वंदना श्रीवास्तव, सुजीत कुमार, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी, राजेश शर्मा, सुरेश प्रसाद, नन्दकिशोर पासवान, अखिलेश प्रसाद, मेही बैठा, अनिता देवी आदि ने नगर परिषद प्रशासन पर वार्ड के साथ भेदभाव बरतने और जानबुझ कर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मोहल्ले के लोगो का कहना है कि प्रशासन दूसरे वार्ड में पानी निकासी करने में देरी नही करते, लेकिन इस वार्ड में एक सप्ताह से उपर हो गए है, किसी ने खोज खबर तक नही ली। बारिश होने से वार्ड के लोगों को घरों में जाने के लिए भी पानी में पैर रखकर जाना पड़ता है।
रोपनी कर लौट रही महिला पर भालू ने किया हमला, महिला हुई जख्मी