छपरा में आपसी विवाद में पैक्स अध्यक्ष की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव निवासी स्वर्गीय योगेंद्र सिंह के 55 वर्ष के पुत्र धनंजय सिंह बताए गए हैं। जो कि खलपुरा के पैक्स अध्यक्ष पद पर थे। उनकी हत्या का आरोप पट्टीदारों के ऊपर लग रहा है। जिनके द्वारा ईंट से पीट- पीटकर उनकी हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया।. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस एवं सदर डीएसपी संतोष कुमार दलबल के साथ छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
छठ पूजा के दौरान बिहार में कई हादसे, ब्लास्ट भी हुआ
जांच में जुटी पुलिस
पैक्स अध्यक्ष हत्या मामले में तीन महिला समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा पैक्स अध्यक्ष की हत्या मामले में मृतक के भाई खलपुरा अजय कुमार सिंह ने बताया कि खलपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर पट्टीदारी के एक व्यक्ति को भर्ती कराया गया था, जहां से उसे रेफर किया गया। उस दौरान उनके पट्टीदारी की एएनएम के द्वारा वहां मौजूद पट्टीदारी के आंगनबाड़ी से विवाद हो गया। जिसके बाद शोरगुल सुनकर उनका भाई वहां पहुंचा तो वे सभी लाठी-डंडे व ईट लेकर उसी के उपर टूट पड़े। जिस कारण उनके सिर में गंभीर चोट आई। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।