मुख्यमंत्री नितीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने आज यानी 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 74वीं पुण्यतिथि पर एक अणे मार्ग, पटना स्थित ‘लोक संवाद’ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी एवं हतुआत्मयों को श्रदांजलि अर्पित की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रा संग्राम के हतुआत्मयों के स्मृति में मौन श्रदांजलि अर्पित की। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और मौन श्रदांजलि अर्पित की। वहीं सीएम सचिवालय के कर्मचारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। बिहार में कोरोना प्रतिबंधों के कारण राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो रहे हैं। बता दें की राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की मौत 30 जनवरी 1948 को हुई थी।