बेतिया में एक युवक की चाकू गोदकर दर्दनाक हत्या कर दी गई है। घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के कदमवा गांव की है, जहां पुराने विवाद में बुधवार की रात गांव के ही कुछ लोगों ने घटना को अंजाम दिया। युवक के शरीर पर बार चाकू से गोदा गया। उसके सीने, गला, पेट, पैर पर दर्जनों बार चाकू से घोपा गया है। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची गोपालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आधे दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया
जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक के चाचा इमाम हसन ने बताया कि कमाउद्दीन बुधवार की रात खाना खाने के बाद सोने जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही शाहनवाज अपने दो अन्य लोगों के साथ आया और उसे बुलाकर ले गया। घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर गांव के करीब आधे दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया। पहले शरीर पर चाकू से हमला किया और उसके बाद सीने में तीन गोली मार दी। इससे कमाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई।