मुजफ्फरपुर में रफ्तार के कहर ने तीन दोस्तों की जान ले ली। मृतक सभी आपस में मित्र थे और छपरा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। तीनों दोस्त बाइक से मंगलवार की देर रात मुजफ्फरपुर से अपने दोस्त से मिलकर वापस जा रहे थे। जैसे ही करजा थाना क्षेत्र के मरवण के अख्तियारपुर पुल के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार की वाहन की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।
बिहार में कोरोना का कमबैक, 10 दिन में मिले 46 संक्रमित
मोहल्ले में मातम पसर गया
मौके पर पहुंची करजा थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीनों दोस्तों की पहचान मुकुल कुमार, अमित कुमार और कुश कुमार के रूप में हुई है। तीनों अपने घर के इकलौते बेटे थे। ऐसे में उनकी मौत की खबर सुनकर पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया है। वहीं करजा थाना की पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के के बाद परिजनों को सौंप दिया। करजा थाना के अधिकारी केके झा ने बताया कि अज्ञात वाहन से ठोकर लगने की वजह से तीन युवकों की मौत हो गई है। मृतकों के पास से मोबाइल और आधार कार्ड मिला, जिससे उनकी पहचान की गई।