BOKARO : झारखंड में घटते जंगल के कारण गांव में हाथियों के प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। बीते 15 दिनों से हाथियों का झुंड बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के विभिन्न गांव में घुसकर हंगामा मचाये हुए हैं। हाथियों के झुंड में कई बच्चे भी हैं। हाथियों का झुंड इतना बेकाबू और बेखौफ है की घरों में घुसकर अनाज तो चट कर ही रहे हैं, उस घर को बुरी तरह तोड़ भी दे रहे हैं जिसको स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। हथियों को रोकने के लिए वन रक्षी एवं हाथी भगाओ दल के लोग रात भर प्रयास कर रहे है जो नाकाफी है। बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के कंजकीरो,पलामू बेरमो प्रखंड के सीसीएल के कॉलोनी स्थित गोविंदपुर, बोकारो थर्मल सहित कई गांव में आतंक मचाये हुये है। जंगल में मशाल, टॉर्च एवं अन्य उपकरणों के साथ हाथियों के दल को भगाने में लगे रहे।
वहीं, ग्रामीणों के घरों एवं दीवारों को घुस कर तोड़ देते हैं। इस दौरान हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश कर लोगों के घरों में रखे सामान एवं खेत में लगे धान, मकई जैसे फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, इसी के मद्देनजर हाथी भगाओ दल के लोग लगे हुए। ज्ञात हो कि हाथियों का दल हर साल बरसात के समय इन क्षेत्रों में पहुंचता था लेकिन जिस तरह से इस बार हाथियों का दल आक्रामक है और घरों में घुसकर समान खाना लोगों पर हमला करना आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है। अगर ऐसे ही जंगल उजड़ता रहा तो इन जंगली जानवरों का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ेगा।