बेतिया के बगहवा नाला के पास स्थित गन्ने के खेत में बाघ की दहाड़ से लोगों में दहशत मच गई। मामला गौनाहा प्रखंड के समीप बुधवार को मनी टोला छठ घाट के समीप रतनी और डुमरिया के बीच की है। जहां एक बाघ ने खेत में दहाड़ मारी तो लोगों में दहशत मच गई। ग्रामीण ढुनमुन सहनी, असगर आलम, स्वीटी देवी ने बताया कि आज चीनी मिल बंद होने वाला है। इसीलिए अधिक संख्या में मजदूर को लगाकर गन्ने की छिलाई करने के लिए पहुंचे थे। तभी गन्ने के खेत से बाघ की दहाड़ा से भगदड़ मच गई।
वन विभाग को सूचना दी गई
लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। मौके पर रेंजर सुनील कुमार पाठक के नेतृत्व में टीम वहां पर पहुंची। पगमार्क का ट्रैकिंग कर बाघ होने की पुष्टि की है। हालांकि वन विभाग की टीम उस गन्ने के खेत के पास कैंप की हुई है। रेंजर ने बताया कि बाघ की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। लोगों को भी अलर्ट किया गया है। जल्द ही बाघ को जंगल की तरफ मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वही वन कर्मियों की टीम में फॉरेस्ट धीरेंद्र कुमार ठाकुर, अब्दुल रहमान, रामाधार पासवान आदि उपस्थित थे।