मुजफ्फरपुर में हथियार के साथ बना एक लड़की को रील बनाना महंगा पड़ गया। रील वायरल होने के बाद पुलिस पर इसकी नजर पड़ी और पुलिस ने युवती को चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश दे दिए।इस रील में हाथ में पिस्टल पकड़े एक युवती भोजपुरी गाना पर अपना जलवा बिखेर रही है । इस रील को मॉल या पार्क में शूट किया गया है ऐसा प्रतीत होता है।रील के वायरल होने के बाद सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने युवती को चिन्हित कर कारवाई के आदेश दिए हैं।
केजरीवाल की पेशी से पहले दिल्ली सरकार के एक और मंत्री घेरे में
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided