रांची : सुबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स हमेशा सुर्खियों में बना रहता है । वही इस बार रिम्स के बाहर पारा मेडिकल छात्रा- छात्राए अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन दे रहे हैं। पिछले 2 दिनों से अपनी मांगों को लेकर रिम्स के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्रा का बनाया गया एमएमएस
वहीं छात्रों का कहना है हम अपनी तीन मांगों को लेकर यहां प्रदर्शन कर रहे हैं । जहां उन्होंने कहा कि छात्रावास की जरुरत है। छात्रावास की समस्या बहुत ही गंभीर है। आए दिन बाहर रहने के कारण किसी ना किसी छात्रा के साथ कुछ ना कुछ होता है। पिछले कुछ दिनों पहले हमारी जूनियर के साथ बदसलूकी हुआ था। एमएमएस बनाया गया । वहीं उन्होंने दूसरी मांग को लेकर कहा कि हमें भी प्रतिमाह नर्सिंग छात्र-छात्राओं की तरह वेतन की व्यवस्था की जाए। और तीसरी मांग यह है की हम लोग सभी हॉस्पिटल में काम करते हैं । और विभिन्न प्रकार के मरीजों के संपर्क में भी आते हैं। लेकिन अगर इस दौरान कोई अप्रिय घटना होती है। तो ऐसी स्थिति में हमारा संपूर्ण इलाज की व्यवस्था रिम्स प्रबंधन उठाएं।
5 सालों से पूरी नहीं हुई है मांग
वहीं छात्राओ ने बताया कि आज दूसरा दिन हम लोगों के प्रदर्शन का है। लेकिन अभी तक ना ही कोई रिम्स के प्रबंधन या कोई अधिकारी हम लोगों से मुलाकात करने आए। छात्रा ने बताया कि पिछले 5 सालों से अपनी मांगों को लेकर हम हमेशा एप्लीकेशन दे रहे हैं । लेकिन हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है । बस हर बार यही आश्वासन दिया जाता है कि आप लोग कि जो भी मांगे वह पूरी हो जाएगी। लेकिन अभी तक कुछ भी ऐसा नहीं हुआ है।