शनिवार 6 जनवरी 2024 को बक्सर रेल परिसर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर मारपीट की एक घटना से पूरे परिसर में अफरातफरी मच गयी,जहाँ ट्रेन से उतारकर एक यात्री को पीटा गया। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डाउन 3202 कुर्ला से डीडीयू की ओर से चलकर पटना आ रही ट्रेन के एस 6 कोच में पहले तो यात्री के साथ मारपीट की गयी, फिर बक्सर स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन के रुकते ही दर्जनों की संख्या में हमलावर पहुच गए और ट्रेन से खींच कर यात्री को बाहर निकाल उसकी सरेआम जमकर पिटाई कर दी। साथ हीं तेज धारदार हथियार से पूरे शरीर पर कई जगह प्रहार किया गया और जख्मी यात्री को मरणासन्न स्थिति में छोड़कर हमलावर भाग निकले। सूचना मिलने पर रेल थाना, बक्सर की पुलिस ने बुरी तरह से लहूलुहान रेल यात्री को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज़ के बावजूद यात्री की हालत में कोई सुधार न होते देख देर रात 1 बजे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि जख्मी यात्री का पहले चलती ट्रेन में विवाद हुआ और इस मामूली बकझक ने इतना तूल पकड़ लिया कि सामने वाले यात्री ने अपने जानने वालों को बक्सर प्लेटफार्म पर बुला लिया। प्लेटफार्म नंबर 1 पर रुकते हीं सब ने मिलकर यात्री की जबरदस्त कुटाई की, यही नहीं , तेज़ धारदार हथियार से उसे कई जगह जख्मी भी कर दिया गया। पीटने के बाद हमलावर बक्सर रेलखंड के पश्चिमी फाटक से भाग निकले। बक्सर प्लेटफार्म पर सरेआम हुई इस हिंसक घटना को लेकर रेलवे प्लेटफार्म प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में इसे बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है। पता चला है कि जख्मी का कनेक्शन शराब कारोबारी गिरोहों से है और आपसी वर्चस्व को लेकर ये गैंगवार हुआ। वहीँ ट्रेन के और प्लेटफार्म पर मौजूद रेल यात्री डरे सहमे मूकदर्शक बने रहे । जख्मी की पहचान दानापुर खगौल के नरेन्द्र कन्नौजिया के पुत्र सोनु कुमार के रूप में हुई है जो पेशे से एक ऑटो ड्राईवर है।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। तबतक मारपीट करने के आरोपी भाग निकले थे। फिलहाल आरपीएफ घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीँ बक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर अस्पताल पहुंच जख्मी यात्री से पूछताछ का प्रयास कर रहे हैं।