नरकटियागंज जंक्शन पर टिकट वापस करने को लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके से पहुंची पुलिस ने नरकटियांगज रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं इंस्पेक्टर चंदन कुमार के पहल पर 11:30 बजे के बाद टिकट वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई थी। बता दें कि यात्री कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान गोरखपुर में ट्रेन को अचानक किसी कारण से रद्द कर दिया गया। जिसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए। और टिकट काउंटर पर जमकर हंगामा किया।
धावक शिवनाथ बाबू की जयंती पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन
यात्रियों के टिकट का पैसा हुआ रिटर्न
इस मामले को लेकर यात्रियों ने कहा कि नरकटियागंज जंक्शन पर टिकट कटाकर कटरा से कामाख्या जाने वाली 15655 श्री वैष्णो माता देवी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। गोरखपुर जैसे ही ट्रेन पहुंची तो गोरखपुर जंक्शन उक्त गाड़ी को रेल प्रशासन द्वारा अचानक रद्द कर दी गई। वे लोग गाड़ी से उतरकर गोरखपुर जंक्शन पर टिकट वापस करने के लिए गए तो, वहां नरकटियागंज जंक्शन का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया गया। फिर वह गोरखपुर से वापस नरकटियागंज आए। आने के बाद रेल टिकट वापस करने के लिए जब टिकट काउंटर पर गए थे, तो उनका टिकट वापस नहीं किया गया। यात्रियों ने बताया कि कुछ लोगों को जम्मू जाना था, किसी को कश्मीर, पठानकोट, लुधियाना, अंबाला आदि जाना था लेकिन वे लोग नहीं पहुंच पाए।
उन्होंने बताया कि 9 से 15 सौ का टिकट कटाया था, जो रुपए बर्बाद हो गए। इसमें अधिक यात्री मजदूर वर्ग थे। जो मजदूरी के लिए घर से निकले हुए थे। यात्री ने बताया कि जब तक उनका टिकट वापस करके पैसा रिफंड नहीं किया जाता है, तब तक वे लोग जंक्शन पर ही रहेंगे। बता दें कि विभिन्न प्रदेशों में बाढ़ को लेकर रेल प्रशासन ने कटड़ा-कामाख्या एवं जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है। इधर नरकटियांगज रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार एवं इंस्पेक्टर चंदन कुमार के पहल पर 11:30 बजे के बाद टिकट वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं गोरखपुर से लौटे यात्रियों में शामिल रामपुर के अब्दुर्रहमान, मंझरिया के राजकुमार व लक्ष्मण साह, जैनी टोला के छोटू कुमार, पकड़ी ढाला के हसमुल्लाह अंसारी, रामपुर के कन्हैया राम, तेलपुर के मुमताज अंसारी, सिंहासनी के राजेश्वर कुमार समेत कई लोग शामिल है।